CIA चीफ बिल,फोटो सभार-(सोशल मीडिया)
मॉस्को/वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के चीफ ने”सीक्रेट आॅपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह के उस रिपोर्ट पर मुहर लगाई है जिस रिपोर्ट में सीक्रेट आॅपरेशन न्यूज पोर्टल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कैंसर की बिमारी के दावें को खारिज किया था। दरअसल,पश्चिमी देशों के तमाम मीडिया हाउस ने रूस-यूक्रेन जंग के दौरान इस साल के बीते मई में रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर बेहद चौंकाने वाला दावा कर रहे थे जिसमे कहा गया था कि पुतिन को कैंसर जैसी गंभीर बिमारी है और वे अपना ईलाज कराने के लिए किसी गोपनीय जगह जाने की तैयारी में है। जहां ऐसे कथित दावें को सीक्रेट आॅपरेशन न्यूज पोर्टल ने अपने 16 मई के अंक में खारिज करते हुए साफ किया था कि इस तरह के दावें पूरी तरह से फर्जी व मनगढ़न्त है।
बताते चले कि रूस-यूक्रेन जंग जबसे शुरू हुआ है,तभी से तमाम तरह के ऐसे कथित एवं मनगढ़न्त दावें सामने आते रहें हैं,जिसके विश्लेषण के उपरांत सीक्रेट आॅपरेशन न्यूज पोर्टल ऐसे फर्जी दावें को खारिज करता रहा है। जहां इस बीच इस साल के बीते मई में यह दावा सामने आया था जिसमें कि कहा गया था कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कैंसर की बिमारी है और वे सर्जरी कराने के लिए एडमिट होने वाले हैं,यही नहीं आगे भी कहा गया था कि पुतिन की अनुपस्थिति में सेकेंड इन कमांड रूस की खुफिया एजेंसी से होगा,वहीं अब एक और रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया था कि पुतिन को ब्लड कैंसर है और उनकी हालत अब ठीक नहीं है।
इतना ही नहीं इस कथित एवं फर्जी खुलासे को लेकर एक बिजनेस मैगजीन ने एक रूसी अरबपति और एक पश्चिमी कारोबारी की बातचीत की रिकार्डिग के आधार पर दावा किया था कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्होंने अपनी जिद के चलते रूस,यूक्रेन और कई दूसरे देशों की इकोनॉमी तबाह कर दी है। जहां इस दौरान यह भी कहा गया कि इस जंग में अब तक 15 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। उसके मुताबिक, पुतिन बीमारी से जंग नहीं जीत पाएंगे और अगर जीत भी गए तो शायद उन्हें किसी तख्तापलट का शिकार होना पड़े।
वहीं इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के सर्जन येवगेनी सेलिवानोव काला सागर तट पर स्थित पुतिन के महल में उनसे मिलने के लिए 35 बार जा चुके हैं। बता दे कि सेलिवानोव थायरॉयड कैंसर के विशेषज्ञ हैं।
इसलिए,सीक्रेट आॅपरेशन न्यूज पोर्टल ने अपने विश्लेषण व अन्य छानबीन के दौरान यह साफ किया कि जब तक क्रेमलिन पुतिन से संबंधित कोई मेडिकल बुलेटिन नहीं जारी करता तब तक “सीक्रेट-आॅपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह इस तरह की रिपोर्ट्स और दावें को खारिज करता रहेगा। क्योंकि इससे पहले भी तमाम दावें सामने आते रहें हैं जो कि कुछ समय बाद ही ऐसे मनगढ़न्त दावों की हवा निकल गई,इसलिये हम क्रेमलिन के आधिकारिक बयान का इंतजार करेंगे,उसके बाद ही तथ्यों के आधार पर आगे रिपोर्ट करेंगे।
जहां अब दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी CIA के चीफ ने अपनी जांच में यह पाया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कैंसर ही नहीं अन्य कोई भी गंभीर बिमारी नहीं है पुतिन को,इतना ही नहीं इस फर्जी रिपोर्ट्स को लेकर उन्होंने पश्चिमी मीडिया की आलोचना भी किया। ऐसे में CIA चीफ का यह ताजा खुलासा “सीक्रेट आॅपरेशन” न्यूज पोर्टल के बीते 16 मई की उस रिपोर्ट पर मुहर लगाती है जिसमें कि सीक्रेट आपरेशन ने दावा किया था कि पुतिन को कोई भी बिमारी नहीं है और बिमारी से संबंधित रिपोर्ट मनगढ़न्त एवं फर्जी है।