एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चीनी धमकी को धता बताते हुए नैंसी जैसे ही पहुंची ताइपे, इसके बाद हीं ताइवान पर हुआ सायबर अटैक, इस बीच चीन के 20 लड़ाकूं विमान भी घुसे उसकी सीमा में – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


चीनी युद्धपोत,फाईल फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

वाशिंग्टन/ताइपे/बीजिंग। चीन की तमाम धमकियों को धता बताते हुए 24 अमेरिकी फाइटेर एअरक्राफ्ट की एअर स्कार्ट कानवाई के साथ मंगलवार को रात 8 बजकर 26 मिनट पर अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की प्लेन ताइवान के ताइपे एअरपोर्ट जैसे ही लैंड हुआ,चीन पूरी तरह से बौखला गया,इस बौखलाहट में चीन ने ऐलान किया कि चीनी सेना मंगलवार/बुधवार की रात से लेकर रविवार तक ताइवान के आसपास मिसाइल अभ्यास शुरू कर देगी। चीनी सेना ताइवान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व के हिस्से में संयुक्त समुद्री-हवाई अभ्यास करेगी। इसके अलावा चीनी सेना ने आगे यह भी कहा है कि वह 4 अगस्त से 7 अगस्त तक ताइवान के आसपास लाइव-फायर अभ्यास करेगी। चूंकि, ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही तनाव जारी था जहां अब नैंसी की ताइवान यात्रा इस तनाव में आग में घी का काम कर गई है। हालांकि,पेलोसी के आज रात ताइवान में रुकने की खबर है। वे कल ताइवान से रवाना होंगी।

इस बीच ताइवान की तरफ यह दावा किया गया कि नैंसी जैसे ही ताइपे पहुंची है ठीक इसके कुछ देर बाद हीं चीनी एअरफोर्स के 20 फाइटेर एअरक्राफ्ट ताइवान की वायुसीमा में घुसे है,इतना हीं नहीं उसी समय ताइवानी राष्ट्रपति के सरकारी वेबसाइट पर सायबर अटैक करके उसे हैक करने की कोशिश भी की गई,लेकिन हैकर सफल नहीं हो सका और सायबर अटैक के दौरान हीं इस हमले को नाकाम करते हुए वेबसाइट को सुरक्षित कर लिया गया।

वहीं,अमेरिका को जवाब देने के लिए चीनी सेना ने एक के बाद कई ऐलान करते हुए दावा किया है कि ताइवान के पास लाइव-फायर अभ्यास के अलावा चीनी पीएलए की पूर्वी थिएटर कमान ने आज रात से ही ताइवान के आसपास संयुक्त सैन्य कार्रवाई की घोषणा की है। इसमें ताइवान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व के हिस्से में संयुक्त समुद्री-हवाई अभ्यास, ताइवान जलडमरूमध्य पर लंबी दूरी की फायरिंग, ताइवान के पूर्व में समुंदर में पारंपरिक मिसाइल फायरिंग शामिल है।

उधर,अमेरिका पहले से ही अलर्ट पर है,इतना ही नहीं नैंसी की ताइपे यात्रा से ठीक एक दिन पहले अमेरिकन नेवी नैंसी के इस यात्रा को सुरक्षित करने के मिशन पर लगातार सक्रिय रही,जिस वजह अमेरिकी नेवी ने ताइवान के समुद्री सीमा में 36 अमेरिकी युद्धपोत के अलावा कई खतरनाक सबमरीन की भी तैनाती पहले से कर रखी है। इतना ही नहीं नैंसी की यात्रा के दौरान अमेरिका के 24 फाइटेर एअरक्राफ्ट की एक स्पेशल सिक्योरिटी कवर नैंसी को सुरक्षित ताइपे पहुंचने में बड़ी मदद की। फिलहाल,ताइवान की सेना भी पूरी ऐतिहात बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *