एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइवान के डिफेंस रिसर्च के डिप्टी चीफ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मौत के कारणों की शुरू की गई जांच – राकेश पांडेय/रविशंकर मिश्र


नैंसी पिलोसी,फाईल फोटो,साभार-(सोशल मीडिया)

ताइपे। चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइवान रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान और विकास इकाई के डिप्टी चीफ ओ यांग ली-हिंग शनिवार को एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने की रिपोर्ट सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि उनका शव आज सुबह उस समय मिला जब वह दक्षिणी ताइवान के पिंगटुंग की व्यावसायिक यात्रा पर थे। जहां इस संदिग्ध मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओ यांग ने इस साल की शुरुआत में विभिन्न मिसाइल उत्पादन परियोजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी ली थी।

वहीं,बीते दिनों अमेरिकी स्पीकर नैंसी की ताइपे विजिट से बौखलाये चीन ने स्व-शासित द्वीप की नाकाबंदी और अंतिम आक्रमण के उद्देश्य से बीजिंग सैन्य अभ्यास के साथ आगे बढ़ रहा है।

इसी कड़ी में ताइवान में भी सैन्य-स्वामित्व वाली सरकार अपनी वार्षिक मिसाइल उत्पादन क्षमता को दोगुना से अधिक करने के मिशन पर जुटा हुआ हैं। क्योंकि यह चीन के बढ़ते सैन्य खतरे को लेकर ताइवान इस समय बेहद सतर्क एवं चिंतित है।

फिलहाल,ताइवान को इस समय अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों का खुला समर्थन लगातार मिल रहा है,ऐसे में इस ताजे तनाव से पहले ही ताइपे को भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों की खेप मिल चुकी है,इसके साथ अन्य सैन्य संसाधन भी ताइवान में पहुँच चुका है जो कि दुश्मन को वार फ्रंट पर काउंटर करने के लिए काफी है। इसके अलावा अन्य आवश्यक सहयोग भी मित्र देशों की ओर से ताइवान को लगातार मिल रही है। हालांकि चीनी सेना इस समय अपने सैन्य युद्धाभ्यास को बेहद भढ़काऊं एवं डरावनी बनाने में जुटा हुआ हैं ताकि ताइवान को डरा धमकाकर सरेंडर कराने को मजबूर कर सकें। लेकिन चीन के इस हरकत के खिलाफ ताइवान लगातार बीजिंग को चेता रहा है और साफ भी कर दिया है कि पहल हम नहीं करेंगे लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *