एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

फ्रंट पर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के लिए ताइवानी फोर्स ने भी शुरू किया “लाइव फायर आर्टलरी” ड्रिल – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

बीजिंग/ताइपे। चीन और ताइवान के बीच दिन ब दिन तनातनी बढ़ती हीं जा रही है। जहां एक ओर चीनी नौसेना ताइवान को समंदर में 6 ओर से घेरकर लगातार ड्रिल जारी रखे हुए हैं तो वही फ्रंट पर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के लिए ताइवानी फोर्स भी ड्रिल शुरू कर दी है। रिपोर्ट है कि चीनी सेना के तर्ज पर ताइवान भी “लाइव-फायर आर्टिलरी” ड्रिल शुरू कर दी है। इस दौरान ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे के हवाले से पुष्टि की गई है कि टारगेट फ्लेयर्स और तोपखाने की गोलीबारी के साथ दक्षिणी काउंटी पिंगटुंग में अभ्यास शुरू हुआ। हालांकि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए साफ कर दिया था कि चीन सिर्फ युद्धाभ्यास तक हीं सीमित रहेगा यानि ताइवान पर किसी आक्रमण का कोई खतरा नहीं है।

बता दे कि ताइवान की ओर से मंगलवार को शुरू की गई यह ड्रिल गुरुवार तक जारी रहेगी। ताइवान की सेना ने कहा कि इसमें सैकड़ों सैनिकों की तैनाती होगी और करीब 40 हॉवित्जर तोपों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि,लू ने इस बात से इनकार किया है कि यह ड्रिल चीन के सैन्य अभ्यास के जवाब में की जा रही है। उनका कहना है कि यह ड्रिल पहले से ही निर्धारित थी।

वहीं,चीन की सेना ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ताइवान के आसपास उसका बड़ा सैन्य अभ्यास जारी है,जबकि उसने पहले घोषणा की थी कि रविवार को लाइव-फायर अभ्यास समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चीनी सेना के ईस्टर्न थियेटर कमांड ने अब यह कहा है कि वह पनडुब्बी-रोधी हमलों और समुद्री छापेमारी का अभ्यास करेगा। बता दे कि इससे पहले चीनी सेना ने ताइवान की समुद्री सीमा के निकट जा लाइव फायर अभ्यास किया था।

फिलहाल,दुनिया भर के तमाम विशेषज्ञों की आम राय है कि चीन किसी भी स्थिति में ताइवान पर आक्रमण नहीं करेगा, इसके पीछे बहुत सारे कारण है,तो वहीं कुछ विशेषज्ञों की यह भी राय है कि जब वियतनाम जैसे छोटे से देश से कई साल युद्ध लड़ने के बाद चीन वहां से भाग गया था तो फिर क्या गारंटी है कि चीन ताइवान के साथ युध्द में सफल होगा ? ऐसे में जो बाइडेन के ताजे दावें को भी बल मिलता है। इसलिए चीन का यह ड्रिल सिर्फ अंत में महज ड्रामा हीं साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *