सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। भारतीय सेना को आज का दिन भारी पड़ गया,बहुत ही दुःखद खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि लद्दाख के तुर्तक सेक्टर में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिर गई। इस हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हैं। वहीं,हादसे के संबंध में सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर जा रही थी,जहां बीच में ही यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे थोइसे से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। यहां सेना का वाहन अनियंत्रित होकर श्योक नदी में जा गिरा। घायल 26 सैनिकों को वहां से निकालकर आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई। वहीं,लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई है।