सांकेतिक तस्वीर।
त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में शनिवार को दो प्रतिद्वंद्वी प्रशासकों के बीच हिंसक झड़प होने की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि इस संघर्ष में 32 लोगों की मौत हो गई है तथा 159 लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, लिबियन सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते प्रभावित इलाकों से 64 परिवारों को बचाया गया है।
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद देइबाह के हवाले से दावा किया गया है कि यह झड़प तब शुरू हुई,जब एक मिलिशिया ने दूसरे मिलिशिया पर गोली चलाई। हालांकि,आशंका जताई जा रही है कि गोलीबारी प्रधानमंत्री देइबाह और उनके प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री फैथी बशागा के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष का नतीजा हो सकती है। वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि राजधानी त्रिपोली में भी अस्पतालों पर गोलाबारी की गई है यहां तक की एम्बुलेंस को भी रोका जा रहा है। फिलहाल,संघर्ष अभी भी जारी हैं।