स्पेशल रिपोर्ट

इजरायल की डिफेंस फोर्स ने एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान सीरिया के दो एअरपोर्ट पर की एअर स्ट्राइक, मदद में पहुंचे ईरान के फाइटेर प्लेन भी बने निशाना – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

दमिश्क/तेलअवीव। इजराइल की डिफेंस फोर्स द्वारा एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान बुधवार देर रात को सीरिया के दो एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक करते हुए भीषण बमबारी किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जहां पहला हमला अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ,वहीं सीरिया की मदद में हथियार लेकर पहुंचे ईरान के लड़ाकूं विमानों को भी इजरायल की डिफेंस फोर्स ने टारगेट करते हुए खतरनाक मिसाइले दागी है। इतना ही नहीं इजरायल ने दूसरा हमला सीरिया के दमिश्क एयरपोर्ट के पास किया है।

जहां इस दौरान एक सीरियन न्यूज एजेंसी के हवाले से दावा किया गया कि इजराइल ने इस हमले में 4 मिसाइलें दागीं है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है।

फिलहाल,इस हमले को लेकर इजराइल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दे कि इसके पहले इसी 14 अगस्त को भी इजराइल ने राजधानी दमिश्क और टार्टस के पास हवाई हमला किया था। जहां इस हमले में 3 सीरियन सैनिकों की मौत हो गई थी तथा 3 अन्य सैनिकों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आई थी।

वहीं,द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से यह दावा किया गया है कि इजराइल के हवाई हमलों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। चूंकि,इसके पहले भी इजराइल ने सीरिया में ईरान से जुड़े कई सैन्य ठिकानों को सैकड़ों बार निशाना बनाया है। लेकिन कभी भी उसने हमले करने को स्वीकार नहीं किया है।

दरअसल,इजराइल अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ को लेकर सदैव सतर्क रहा है। इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *