
रुसी राष्ट्रपति पुतिन, साभार-(सोशल मीडिया)
मॉस्को/कीव। यूक्रेन में कई इलाके गंवाने के बाद अब रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन पर एयर,रॉकेट और आर्टिलरी फोर्सेज यूक्रेनी सेना की सभी यूनिटों पर चौतरफा हमला कर रही हैं। बता दे कि रूस को खारकीव क्षेत्र में यूक्रेन के जबर्दस्त प्रतिरोध के चलते पीछे हटना पड़ा है। यहां पर यूक्रेन की सेना के कड़े प्रतिरोध के चलते रूसी फौज पीछे हटने को मजबूर हुई थी जिस वजह से रुस की बड़ी किरकिरी हुई है।
बता दे कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बड़ा दावा किया है कि रूसी फौज उत्तरी यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में स्थित स्लोवियांस्क और कोंस्टांटिनोक्व पर जबर्दस्त हमला किया है। चूंकि इन इलाकों में रूस समर्थित अलगाववादियों का वर्ष 2014 से ही कब्जा है। हाल के दिनों में यहां पर रूस और यूक्रेन की सेना के बीच जबर्दस्त घमासान हुआ है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रूस की सेना को यहां पर मुंह की खानी पड़ रही है।
इसी कड़ी में रूस ने यह भी दावा किया है कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव के जिन इलाकों पर कब्जा किया है, अब वहां के नागरिकों पर यूक्रेन की फौज जुल्म ढा रही है। रूसी प्रेसीडेंट व्लादीमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि खारकीव में आम लोगों के साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा है। दिमित्री पेस्कव ने पत्रकारों से कहा कि यहां पर लोगों को कठोर सजा दी जा रही है। उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। जनता के साथ गलत ढंग से व्यहार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले 6 महिनों से उपर हो चली इस जंग में अब रूसी फौज की पकड़ धीरे-धीरे ढीली पड़ रही है। जिस वजह से अब रुसी फौज के हाथ से कई इलाके निकल गए हैं। ऐसे में अब रूस बैकफुट पर है। लेकिन अब रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमला बोलने का दावा किया है, हालांकि यूक्रेन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के इस दावें की पुष्टि अभी तक नहीं किया है।
