एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफगानिस्तान के काबुल में जुमे की नमाज के दौरान किया गया भीषण बम विस्फोट, 14 मरे, शक सुई IS पर – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास ब्लास्ट की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। इससे पहले महीने की शुरुआत में भी अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में धमाका हुआ था। इसमें एक प्रमुख मौलवी समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 21 अन्य घायल हो गए थे। बता दे कि अफगानिस्तान में अक्सर जुमे की नमाज पर ही मस्जिदों को निशाना बनाया जाता रहा है।

दरअसल,अफगान की लोकल मीडिया ने रिपोर्ट किया कि देश की राजधानी काबुल में शुक्रवार को वजीर मोहम्मद अकबर खान मस्जिद के पास एक बम ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि यह धमाका तब हुआ जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। इसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है। वहीं, विस्फोट की खबर सामने आते हीं तालिबान के सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।

बता दे कि इस तरह की घटनाओं में अक्सर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ शामिल रहा है,क्योंकि इससे पहले भी काबुल में हुए कई धमाकों में इस्लामिक स्टेट की ही भूमिका सामने आती रही है। हालांकि,तालिबान के अधिकारी शुरू से ही अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी से पल्ला झाड़ते रहे हैं। इसके बावजूद यह खूंखार आतंकी समूह अफगानिस्तान में लगातार अपनी जड़े जमा रहा है। फिलहाल इस विस्फोट में इसी संगठन पर ही शक गहरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *