एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एक हमले में इजरायली सेना की एक महिला सैनिक की मौत हो जाने से इजरायल की सेना हुई आक्रामक, काउंटर अटैक में दो फिलिस्तीनी नागरिकों को किया ढेर, अभी भी सर्च आॅपरेशन जारी – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

तेल अवीव/यरूशलम। पूर्वी यरूशलम में इजरायली सेना की जांच चौकी पर शनिवार रात एक हमले में इजरायली महिला सैनिक की हत्या कर दिये जाने से इजरायल सेना भढ़क गई है। परिणामस्वरूप इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में जबरदस्त काउंटर अटैक को अंजाम दी है। जहां इस दौरान इजरायली सेना के जबरदस्त कार्यवाही में दो फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। जबकि 7 से ज्यादा घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि गोलीबारी में इजरायली अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस इकाई के दो सदस्य भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। इतना ही नहीं इजरायली स्पेशल फोर्स ने हेलीकॉप्टर के जरिए हमलावर की तलाश कर रही है। इस बीच इजरायल की पुलिस ने रविवार तड़के हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वही,इजरायल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने भी कहा कि आज रात हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवार के साथ हैं। आतंकवाद हमें शिकस्त नहीं दे पाएगा। हम मुश्किल की इस घड़ी में भी मजबूत हैं।

इससे पहले, शनिवार को इजरायली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविर में छापेमारी के दौरान दो फिलिस्तीनी किशोरों को गोली मार दी थी। यह शिविर फिलिस्तीनी उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है। उधर,फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली सेना की कार्रवाई में दो लोगों की मौत और 11 अन्य के घायल होने की जानकारी दी है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 वर्षीय महमूद अल-सौस और 16 वर्षीय अहमद दाराघमेह के रूप में की कई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *