सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/चंडीगढ़। इंडियन आर्मी के एक जवान को पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब की अमृतसर रूरल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दे कि अमृतसर रूरल पुलिस ने यह कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा ऐजेंसियों के इंटल इनपुट के आधार पर की है, फिलहाल आरोपी आर्मी जवान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पंजाब पुलिस के DSP अटारी परवेश चोपड़ा के हवाले से दावा किया गया है कि केंद्रीय खुफिया ऐजेंसियों ने आर्मी जवान उत्तर प्रदेश के गांव उसाराह रसूलपुर निवासी मनोज चौधरी के बारे में इनपुट दी थी। इस इनपुट के अनुसार मनोज अमृतसर में तैनात है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए वह जासूसी कर रहा है।
जहां वह वॉट्सऐप व सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी स्मगलरों व खुफिया एजेंसियों के साथ जुड़ा हुआ है। मनोज पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय फौज की जानकारी और संवेदनशील जगहों की तस्वीरें व नक्शे भी भेज रहा है।
जैसे ही केंद्रीय ऐजेंसियों इस आरोपी जवान के बारे में पंजाब पुलिस से संपर्क किया, पुलिस फौरन हरकत में आ गई,जिसके बाद आरोपी मनोज चौधरी के खिलाफ थाना घरिंडा की पुलिस ने 3,4,5,9 Offical Secret Act 1923 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उसे गिरफ्तार करने के लिए आर्मी से संपर्क किया जा रहा है।