एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव चरम पर, दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ हवा में भेजे लड़ाकूं विमानों की फ्लीट – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


US फ्लीट फोर्स,(यू.एस. फ्लीट के ट्वीटर से)

टोक्यो। कोरियाई प्रायद्वीप का भीषण जंगी तनाव अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है। जहां अब सिर्फ एक शुरूआत की देर हैं उसके बाद आगे क्या होगा ? बहुत विस्तार से बताने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि,दुनिया इस समय रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की भीषण भयावहता व उससे हो रहे भारी नुकसान को बहुत ही अच्छी तरह से देख रही है। दरअसल,दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच इस समय पहले से कही अधिक तनातनी बढ़ गई है। जहां इस दौरान दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से दावा किया गया है कि उसके पड़ोसी देश उत्तर कोरिया ने उसकी सीमा पर करीब 180 लड़ाकू विमान भेजे है। जिसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने 180 उत्तर कोरियाई युद्धक विमानों का पता लगाने के बाद अपने लड़ाकू विमानों को मैदान में उतार दिया है।

बता दे कि उत्तर कोरिया के जवाब में दक्षिण कोरिया ने F-35A स्टील्थ फाइटर्स सहित 80 लड़ाकूं विमानों को उतारा है। दक्षिण की सेना ने कहा है कि अमेरिका के साथ विजिलेंट स्टॉर्म हवाई अभ्यास में भाग लेने वाले लगभग 240 विमानों ने अपना अभ्यास जारी रखा है। दरअसल, उत्तर कोरिया इसी ज्वाइंट ड्रिल से चिढ़ा हुआ है। इससे पहले पिछले महीने 10 उत्तर कोरियाई युद्धक विमान दक्षिण कोरिया के सीमा के पास आए थे जिसके बाद दक्षिण कोरिया को भी अपने विमान उड़ाने पड़े थे।

इस बीच जापान ने भी दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कम से कम एक और मिसाइल समुद्र में दागी हैं जिसे मिलाकर वह एक दिन में कम से कम चार मिसाइल दाग चुका है। किम जोंग उन पिछले तीन दिनों में कम से कम 80 मिसाइलें दाग चुका हैं। उत्तर कोरिया की ओर से हथियारों के परीक्षण के जवाब में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर हवाई युद्धाभ्यास करने की घोषणा की थी। जहां इस दौरान उत्तर कोरिया ने इसका जवाब देने की चेतावनी दी थी जिसके बाद हीं बृहस्पतिवार रात को यह परीक्षण किया।

फिलहाल,जिस तरह से दुनिया के कई परस्पर देशों के बीच जंगी तनाव बढ़ रहा है उससे साफ हो गया है कि तीसरा विश्वयुद्ध निकट भविष्य में जल्द ही शुरु होने वाला है। क्योंकि ,रूस-यूक्रेन जंग के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के साथ-साथ ताइवान,जापान और आस्ट्रेलिया के बीच चीन के साथ सैन्य तनातनी चरम पर है तो वही सऊदी अरब और इजरायल के साथ ईरान का तनाव सामने आ चुका है। इससे पहले तजाक और कजाक के साथ अजरबैजान तथा आर्मेनिया के बीच भी कई बार सैन्य झड़पों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। तो उधर भारत का भी अपने दो पड़ोसी मुल्कों चीन और पाकिस्तान के साथ सैन्य तनातनी बरकरार है। ऐसे में दुनिया के ये मुल्क बारूद की ढेर पर पूरी तैयारी के साथ बैठे हैं। जरूरत है सिर्फ एक चिंगारी की उसके बाद आगे क्या होगा ? बताने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *