
अमेरिका का अंतरिक्ष रॉकेट,फोटो साभार-(अमेरिकी स्पेस फोर्स के ट्वीटर से)
वॉशिंगटन। जबसे रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही अमेरिका सहित दुनिया भर की तमाम ऐजेंसियां इतनी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है कि हर घटना को रिकार्ड और ऐनालिसिस के दृष्टि से देख रही है। जहां इस बीच अमेरिकी स्पेस फोर्स ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया है जिसमें कहा गया है कि चीन के स्पेसक्राफ्ट ने एक अन्य वस्तु को पृथ्वी की कक्षा में छोड़ा है। जिसे बीते सोमवार को डिटेक्ट किया गया है। लेकिन ये क्या है ? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
वहीं,ऑर्बिटल फोकस वेबसाइट ने कहा है कि दूसरी वस्तु अपने पैरेंट से 200 मीटर से कम की दूरी तय कर रही है। बहुत कम आधिकारिक जानकारी के साथ,इधर अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि अज्ञात वस्तु चीन के प्राकृतिक विज्ञान फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना से जुड़ी है।
बता दे कि इस सिस्टम के सबऑर्बिटल कंपोनेंट ने सितंबर में दूसरी उड़ान भरी है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि ये वस्तु एक छोटा उपग्रह हो सकता है, जिसे एक बड़े क्राफ्ट, सर्विस मॉड्यूल या परीक्षण के परिणाम की निगरानी के लिए डिज़ाइन किया गया हो। यह भी माना जा रहा है कि इससे देखा जाएगा कि क्या बड़े पेलोड को तैनात किया जा सकता है या नहीं।
बताया जा रहा है रीयूजेबल एक्सपेरिमेंटल स्पेसक्राफ्ट को 4 अगस्त को गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान से लॉन्च किया गया था। इसे चीन के लॉन्ग मार्च 2F रॉकेटों में से एक के जरिए लॉन्च किया गया और ये तीन महीने से कक्षा में है। माना जा रहा है कि रहस्यमय चीज कुछ समय पहले ही छोड़ी गई हो और अब अपनी कक्षा में शिफ्ट होने पर ही दिखाई दे रहा है। वहीं,चीन ने इस मिशन या इस स्पेस क्राफ्ट से जुड़ी डिटेल को लेकर चुप्पी साध रखी है।
दरअसल,चीन हमेशा से ही संदिग्ध कार्यवाहियों को अंजाम देता रहा है। जिससे दुनिया के अमेरिका सहित कई देश अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए मजबूर हो जाते हैं। चूंकि इस समय रूस-यूक्रेन जारी है जहां ऐसे हालात में दुनियां भर की ऐजेंसियां खतरों से जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। हालांकि, चीन के इस स्पेस मिशन को लेकर यह अभी तक साफ नही हो सका है कि यह खतरा पैदा करने वाली वस्तु या कुछ और ? इस पर संदेह अभी बना हुआ है।
