एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ताइवान ने एक बार चीनी हरकतों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा चीनी लड़ाकूं विमान आये दिन मंडरा रहे हैं ताइवानी सीमा पर – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


ताइवान के लड़ाकूं विमान,फोटो साभार-(ताइवान के डिफेंस ट्वीटर से)

बीजिंग/ताइपे। चीन-ताइवान के बीच जारी भीषण जंगी तनातनी के दौरान ताइपे ने चीनी हरकतों को लेकर बड़ा दावा किया है। ताइवान ने कहा है कि चीनी सेना के 36 फाइटर जेट ताइवान की सीमा के पास उड़ते हुए देखे गए हैं, ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री ने यह भी कहा कि यह चीन की ओर से स्व शासित द्वीप के लोकतंत्र के खिलाफ लगातार बनाए जा रहे दबाव और धमकियों के क्रम में एक और हरकत है। मंत्रालय ने आगे भी बताया कि चीन के दस लड़ाकूं विमानों ने शनिवार को ताइवान स्ट्रेट्स में मध्य रेखा के पास उड़ान भरी। जो द्वीप को मुख्य भूमि से अलग करता है। ताइपे के दावें के अनुसार इनमें छह शेनयांग जे-11 और चार जे-16 विमान शामिल हैं।

दरअसल,चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार ने इस साल ताइवान को डराने-धमकाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिनपिंग ने लड़ाकूं विमानों और बॉम्बर्स को द्वीप के पास उड़ान भरने के लिए भेजा है। यही नहीं समुद्र में मिसाइलें भी दागी जा रही हैं। वहीं,ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि शनिवार को, ताइवान की सेना ने चार चेंगदू जे -10 लड़ाकू विमानों, एक वाई -8 एंटीसबमरीन फाइटर प्लेन और तीन एच -6 बॉम्बर को द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में देखा। इसने कहा कि तीन चीनी ड्रोन का भी पता चला है।

बता दे कि इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने अस्थिरता का खतरा बढ़ने की बात कहते हुए पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को युद्ध लड़ने और जीतने के लिए तैयारी बनाये रखने और क्षमता बढ़ाने के वास्ते अपनी समस्त ऊर्जा लगाने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *