एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तुर्की की राजधानी में हुए विस्फोट में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने की रिपोर्ट आई सामने, तुर्की के मंत्री ने PKK को हमले के लिए माना जिम्मेदार – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल में एक दिन पहले हुए भीषण बम विस्फोट में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल,तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से दावा किया गया है कि इस हमले के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) जिम्मेदार है। इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि इसके पीछे पीकेके आतंकवादी संगठन का हाथ है। हालांकि,जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसके बारे में अभी तक और भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि एक दिन पहले यानि रविवार को हुए इस भीषण बम विस्फोट बहुत लोगों के हताहत होने की रिपोर्ट थी लेकिन निश्चित संख्या साफ नही हो सकी थी क्योंकि,घटना के संबंध में खुलासा होने से पहले जांच प्रभावित न हो इसके लिए तमाम जानकारियों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा।

दरअसल,इस्तिकलाल एवेन्य में हुए विस्फोट की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि घटना की जांच करने के लिए पांच अभियोजकों को नियुक्त किया गया है। वहीं,तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस भीषण विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा। एर्दोआन ने आगे भी कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर और 2 की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उधर,तुर्की की मीडिया निगरानी संस्था ने विस्फोट की रिपोर्टिंग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इस कदम से प्रसारक विस्फोट के दौरान और उसके बाद के वीडियो नहीं दिखा पाएंगे। रेडियो और टेलीविजन की सर्वोच्च परिषद ने पहले भी हमलों और दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की में वर्ष 2015 से 2017 के बीच कई बार इसी तरह के भीषण बम विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *