एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाक फौज के नये आर्मी चीफ जनरल आसिम के आते ही पाकिस्तान पर आई बड़ी आफत, TTP ने पूरे देश में भीषण हमला करने का किया खतरनाक ऐलान – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के जाते हीं प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार के साथ गत जून में किये गये अनिश्चित कालीन सीजफायर को तोड़ने के ऐलान करने के साथ ही अपने लड़ाकों को पूरे पाकिस्तान में भीषण हमला करने का आदेश दे दिया है। बता दे कि TTP के रूप में पाक फौज के नये आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनिर को कांटों का ताज बतौर गिफ्ट में मिला है।

दरअसल,टीटीपी ने अपने लड़ाकों को पूरे पाकिस्तान में हमले भीषण के आदेश दिया हैं। इस विद्रोही संगठन ने अपने बयान में कहा कि विभिन्न इलाकों में सैन्य अभियान मुजाहिदीन के खिलाफ चलाया जा रहा है, इसलिए आपके लिए यह बाध्यकारी हो जाता है कि आप देशभर में जहां भी हो सके वहां हमला करें।

बता दे कि TTP का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है। इतना ही नहीं सेना प्रमुख जनरल बाजवा भी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गौरतलब है कि टीटीपी का गठन विभिन्न उग्रवादी संगठनों के एक संयुक्त समूह के रूप में वर्ष 2007 में किया गया था। इस विद्रोही संगठन की प्रमुख मांग है कि पूरे पाकिस्तान में शरीयत कानून लागू हो।

बताया जा रहा है कि TTP ने यह ऐलान इसलिए किया, क्योंकि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू और लक्की मारवत इलाके में पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार इस विद्रोही संगठन पर हमला किया जा रहा है। जिसके बाद ही TTP हरकत में आई है। चूंकि,TTP की तरफ से दावा किया गया कि कई बार पाक फौज को संघर्षविराम के उल्लंघन के प्रति आगाह किया गया,लेकिन फिर भी धैर्य दिखाया गया ताकि बातचीत की प्रक्रिया कम से कम उसके द्वारा बाधित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *