
BSF के जवान,सांकेतिक तस्वीर,फोटो साभार -(BSF के ट्वीटर से)
नई दिल्ली/अमृतसर। पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान BSF के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का यह जवान पंजाब सेक्टर में पट्रोलिंग कर रहा था,जहां इसी दौरान गलती से बुधवार को वो भारत-पाकिस्तान सीमा को पार गया,जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया। जहां इसकी जानकारी गुरुवार को सार्वजनिक की गई।
इससे पहले इसी महीने के एक दिसंबर को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान एक जवान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था,जहां उसी दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को वापस बीएसएफ को सौंप दिया था। जबकि ताजे घटनाक्रम में यह जवान अबोहर सेक्टर स्थित बल के एक चौकी के नजदीक ‘जीरो लाइन’ पर गश्त लगा रहा था जहां उसे पाक रेंजरों ने पकड़ लिया है। वहीं,बीएसएफ की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह जवान बुधवार सुबह बेहद घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के चलते सीमा पार कर गया, जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।
हालांकि,बीएसएफ का दावा है कि बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे के संपर्क में हैं। जवान को रिहा किए जाने के मामले में जानकारी का इंतजार है। दरअसल,पंजाब के अबोहर सेक्टर में घने कोहरे की वजह से जवान ‘जीरो लाइन’ नहीं देख पाया, लिहाजा वो इसे पार कर पाकिस्तानी सीमा के भीतर प्रवेश कर गया। बता दे कि सर्दियों में सुबह के मौसम में दूर-दूर तक धुंध छाई रहती है, जिससे पूरे इलाके में गश्त करने में जवानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
