सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में टीटीपी के बढ़ते घातक हमलों के बीच पाकिस्तानी आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन ऐजेंसियों ने पंजाब प्रांत में विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि सीटीडी ने दावा किया है कि पूरे पंजाब प्रांत में खुफिया आधारित अभियान चलाए गए,इस दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) सहित विभिन्न संगठनों के कुल सात आंतकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी कड़ी में सीटीडी के प्रवक्ता के हवाले से आगे यह भी कहा गया कि पकड़े गए इन आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। दरअसल,देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण आतंकी हमले जारी हैं, जिस वजह से पाकिस्तान की सीटीडी ने अन्य सहयोगी ऐजेंसियों के साथ इस सप्ताह में कुल 433 तलाशी अभियान चलाए, जिसमें 96 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 69 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
गौरतलब है कि इस साल बीते नवंबर में पाकिस्तान का विद्रोही संगठन टीटीपी ने पाकिस्तानी हुकूमत के साथ किये गये सीजफायर समझौते को तोड़ने का ऐलान कर दिया था जिस वजह से देशभर में भीषण आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया। जिसमें भारी संख्या में पाकिस्तान के सुरक्षाबल निशाना बने। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ टीटीपी के अलावा अन्य विद्रोही संगठन भी पाकिस्तान में अक्सर आत्मघाती हमलों को अंजाम देते रहे हैं जिनमें बलूच विद्रोही भी शामिल हैं। इतना ही नहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाईन पर भी अफगान तालिबान के साथ आये दिन भीषण गोलीबारी की रिपोर्ट्स सामने आती रही है।