
फाईल फोटो।
टोक्यो/सियोल। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब कोरियाई प्रायद्वीप में भी जंगी तनातनी बढ़ गई है। जहां इस दौरान दक्षिण कोरिया की सेना ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई उत्तर कोरियाई ड्रोन पर हमले के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और चेतावनी देते हुए गोलीबारी भी की हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं।
हालांकि,अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दक्षिण कोरिया ने ड्रोन मार गिराए या नहीं।
इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि ऐसा 2017 के बाद पहली बार हुआ है, जब उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। इससे पहले 2017 में उत्तर कोरियाई ड्रोन दक्षिण कोरिया में मिले थे। इससे एक साल पहले यानी साल 2016 में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें दक्षिण कोरियाई सैनिकों को वॉर्निंग शॉट्स फायर करने पड़े थे।
फिलहाल, कोरियाई प्रायद्वीप में पहले से ही जारी जंगी तनातनी अब बेहद तनावपूर्ण स्थिति में आ चुकी है। हालांकि,दक्षिण की मदद में अमेरिका पहले से खड़ा है। यही कारण है कि अभी हाल ही में अमेरिकी नौसेना दक्षिण कोरिया के साथ कई ज्वाइंट आर्मी ड्रिल भी कर चुका है। जहां इसी ड्रिल को लेकर उत्तर कोरिया भढ़का हुआ है। और अबतो उसने किलर ड्रोन भी भेज दिये।
