एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एक ज्वाइंट आॅपरेशन के दौरान गुजरात की समुद्री सीमा में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 10 पिस्टल और 210 गोलियों के साथ 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भी किया गिरफ्तार – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


सांकेतिक तस्वीर।

मुंबई/गांधीनगर। गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने एक इंटल इनपुट के आधार पर गुजरात की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव “अल सोहली” को ज्वाइंट आॅपरेशन के दौरान पकड़ा है। तलाशी के दौरान इस नाव से 40 किलो ड्रग्स के साथ 10 पिस्टल और 210 गोलियों के अलावा 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

जहां इस दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड के हवाले से दावा किया गया कि गिरफ्तार पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है और ड्रग्स के नेटवर्क का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को भी तैनात कर दिया है। दरअसल,गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड ने 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पाकिस्तान के इस नाव को पकड़ा गया,जहां अब इसे कोस्ट गार्ड के एक आगे की जांच के लिए ओखा लाया जा रहा है।

वहीं,इस आॅपरेशन की रिपोर्ट सामने आते हीं केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। सूत्रों हवाले से जानकारी मिली है कि इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। तभी यह साफ हो सकेगा कि इस सिंडीकेट में और कितने भारतीय भी शामिल हैं ? फिलहाल, इस आॅपरेशन को लीड करने वाली ज्वाइंट टीम की यह बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *