इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा और एक्स डीजी ISI लेफ्टिनेंट फैज को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, दावें में कहा गया ये दोनों करते थे अय्यासी, मचा बवाल – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


पाक फौज के एक्स चीफ बाजवा,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तानी फौज के एक्स चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा जो कि अपनी साफगोई के लिए मशहूर रहे,आज उनके चरित्र पर बदनामी का दाग लगाने वाली एक रिपोर्ट ने पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल,पाक फौज के एक पूर्व सैनिक ने बेहद चौंकाने वाला सनसनीखेज खुलासा किया है,जिससे सेना से लेकर फिल्‍म जगत तक हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लंदन में रहने वाले पूर्व सैन्‍य अधिकारी और पूर्व सैनिकों की सोसायटी के प्रवक्‍ता रह चुके रिटायर मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि पाकिस्‍तानी सेना के आला अधिकारी अभिनेत्रियों का इस्‍तेमाल देश के आला नेताओं को ‘हनी ट्रैप’ करने के लिए करते थे। यही नहीं आदिल राजा ने यह भी दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज इन पाकिस्‍तानी ऐक्‍ट्रेस को खुफिया एजेंसी के मुख्‍यालय या सेफ हाउस में बुलाते थे और उनके साथ जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाते थे।

आदिल राजा ने अपने वीडियो ब्‍लॉग में कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की टॉप मॉडल और एक्‍ट्रेस का इस्‍तेमाल देश के सैन्‍य अधिकारी अपने फायदे के लिए करते हैं। ये आईएसआई के अधिकारी नेताओं और देश के अन्‍य शक्तिशाली पदों पर बैठे लोगों को हनीट्रैप करने के लिए इन अभिनेत्रियों को उनके पास भेजते हैं और फिर उनका वीडियो बना लेते हैं। आदिल राजा ने पहले इन अभिनेत्रियों का नाम नहीं बताया और केवल उनके लिए नाम MH, MK और SA बताया।

वहीं,आदिल के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्सट्रेस मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान की तस्‍वीरें बहुत तेजी से ट्रेंड हो रही है। हालांकि,आदिल ने यह भी कहा कि मैंने जिन नामों को बताया है, उन नामों से पाकिस्‍तान समेत पूरी दुनिया में कई मॉडल और अभिनेत्रियां हैं। मैं किसी नाम का ना तो समर्थन करता हूं और न ही सोशल मीडिया पर किसी नाम लिए जाने की निंदा करता हूं। उधर, आदिल राजा के इस दावे पर पाकिास्‍तानी स‍िनेमा में भूचाल आया हुआ है।

इस बीच पाकिस्‍तान की विवादित अभिनेत्री मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान ने आदिल राजा के दावे की कड़ी निंदा की है। वहीं उनके प्रशंसकों ने अभिनेत्रियों को मानहानि का मुकदमा करने की सलाह दी है। सजल अली ने कहा कि यह उनके चरित्र को बदनाम करने की कोशिश है। इस बीच कुब्रा खान ने सोमवार को कहा कि वह पूर्व पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही हैं। मेहविश हयात वही अभ‍िनेत्री हैं जिनका नाम माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *