एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायली फोर्स के छापेमारी का विरोध कर रहे सशस्त्र फिलिस्तीनी को शूट आऊट में किया गया ढेर, बीते साल में कुल 150 फिलिस्तीनियों की हो चुकी है मौत – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर। फोटो साभार -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)

तेल अवीव। इजरायली पुलिस और इजरायल की डिफेंस फोर्स ने एक ज्वाइंट आॅपरेशन के दौरान इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दो वांटेड आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के वक्त फिलिस्तीनीयों द्वारा विरोध करते समय इजरायली फोर्स की तरफ से गोलाबारी में एक फिलिस्तीनी किशोर की मौत हो गई है। जिससे इलाकें में तनाव बढ़ गया है। वहीं,इजरायली पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि नबलुस के नजदीक बाल्टा शरणार्थी शिविर से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया गया है कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के नाबलस शहर में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के दौरान इजराइली बलों ने 16 वर्षीय फलस्तीनी किशोर को मार डाला है। इसी कड़ी में आगे भी कहा गया कि इजराइली सैनिकों द्वारा सिर में गोली मारे जाने के कारण आमिर अबू जैतून (16) की मौत हो गई। इस बीच यह भी खुलासा हुआ कि मारे गए अबू जैतून सशस्त्र लड़ाका नहीं था बल्कि वह उसके निगरानी समूह का सदस्य था, जो लड़ाकों को इजराइली सेना की निगरानी और घुसपैठ की जानकारी देता है।

वहीं,इजरायल पुलिस के हवाले से यह कहा गया है कि सेना, सीमा पुलिस और शिन बेट सुरक्षा कर्मियों ने नबलुस के नजदीक बाल्टा शरणार्थी शिविर से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया था। जहां इस दौरान छापेमारी का विरोध कर रहे सशस्त्र फलस्तीनियों ने इजरायली जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी गोलीबारी में “एक सशस्त्र व्यक्ति मारा गया जिसने बलों पर बेहद नजदीक से गोली चलाई थी।” बता दे कि साल की शुरुआत के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायल की सेना द्वारा मारे गए जैतून चौथे फिलिस्तीनी हैं। गौरतलब है कि बीते वर्ष में कुल 150 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *