सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में आजादी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी आर्मी द्वारा प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस एक तरफा फायरिंग में कई प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की भी खबर है। बता दे कि पिछले कई सालों से यहां के लोग आजादी को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं। वहीं,इस गोलीकाण्ड पर नई दिल्ली खामोश है।
दरअसल, हाल ही के कई दिनों से पाकिस्तान सरकार और पाक फौज के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने मोर्चा खोला हुआ है। पाकिस्तान और वहां की सेना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी किए जा रहे है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ किए जा रहें प्रदर्शन दिन-ब-दिन खतरनाक रूप लेते जा रहा है।
बता दे कि पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान आर्मी जबरन वहां जमीनों पर कब्जा कर रही है। इसकी वजह से वहां पर रहने वालों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरन एक-जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ रहा है। हाल ही में बाल्टिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर हमला किया था जिसमें एक सैन्य अधिकारी सहित पांच सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं,इस ताजे घटनाक्रम पर भारत की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है,वैसे देखना होगा कि नई दिल्ली इस एक तरफा गोलीकाण्ड पर क्या एक्सन लेती है।