एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

यूक्रेन का पूर्वी हिस्सा अब लगभग रूस के कंट्रोल में, लेकिन दक्षिण में रूसी फौज को हुआ जबरदस्त नुकसान – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

कीव/मॉस्को। रुस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन का पूर्वी हिस्सा अब दुश्मन के कंट्रोल में आ गया है। बताया जा रहा है कि सेवेरोडोनेट्स्क शहर तक यूक्रेनी सेना एक बड़े ब्रिज के जरिए पहुंचती रही थी। जिसे अब रूसी फौज ने नेस्तनाबूद कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस पुल के बर्बाद हो जाने से यूक्रेन की फौज की सप्लाई लाईन कट गई है। बता दे कि यहां बड़ी तादाद में यूक्रेनी सैनिक मौजूद हैं, लेकिन उनके पास अब हथियारों और गोला बारूद की कमी होती जा रही है। इस बीच यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से और खासतौर पर खेरसॉन इलाके में रूसी फौज को तगड़ा नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है।

बताते चले कि सेवेरोडोनेट्स्क पर कब्जे को लेकर कई दिनों से जंग जारी है। यहां रूसी सेना को पहुंचने में काफी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। हुआ है। वहीं यह भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यहां बड़ी संख्या में आम लोग फंसे हैं और रूसी सेना इन्हें टॉर्चर भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *