हमास के हथियार निर्माण के फैक्टरी,फोटो साभार -( इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
तेल अवीव। दुनिया में जहां एक ओर रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है तो वही दूसरी तरफ मिडिल-ईस्ट में भी पिछले कई दिनों से भीषण जंगी तनातनी जारी है। जहां इसी कड़ी में गाजा पट्टी से आतंकी संगठन “हमास” द्वारा एक बार फिर उकसावें वाली कार्यवाही की रिपोर्ट सामने आई है। जिसके काउंटर में इजरायली एअर फोर्स ने गाजा पट्टी में हमास के हथियारों की फैक्टरियों को निशाना बनाते हुए जबरदस्त हमला किया है। जिसमें भारी नुकसान का अंदेशा है,लेकिन फौरी तौर हताहतों की संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। बता दे कि अभी हाल ही में यरुशलम में इजरायली नागरिकों को टारगेट करते हुए हमला किया गया था, इतना ही नहीं वेस्टबैंक में भी इसी तरह के हमलों को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से इजरायल भढ़का हुआ है।
फोटो साभार -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
जहां इसी कड़ी में पहले गाजा पट्टी फिर ईरान के कई शहरों में ड्रोन हमले हुए उसके बाद सीरिया-ईराक बार्डर पर ईरानी ट्रकों को निशाना बनाया गया। जहां अब गुरूवार को तड़के सुबह इजरायल की एयर फोर्स द्वारा हमास की तरफ से रॉकेट दागे जाने के बाद गाजा पट्टी पर हमला किया गया है। जहां इस दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स द्वारा यह दावा किया गया कि गाजा पट्टी में हमास के उन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जहां से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल का निर्माण किया जाता रहा है। इतना ही नहीं इसी कड़ी में यह भी बताया गया है कि हथियारों के निर्माण फैक्टरियों को टारगेट किया गया है। हालांकि, इजरायल के इस हमले में हताहतों की संख्या की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।
बता दे कि जिस टारगेट पर इजरायल द्वारा हमला किया गया है, उसका इजरायली डिफेंस फोर्स ने तस्वीरें भी जारी किया है। गौरतलब है कि कई दशकों से फिलिस्तीन द्वारा समर्थित हमास अक्सर इजरायल पर हमला करता है, जहां इन हमलों को हमास बेहद खतरनाक रॉकेट से अंजाम देता रहा है। लेकिन इजरायल हमेशा अपने शक्तिशाली मिसाइल डिफेंस सिस्टम “आयरन डोम” की मदद से दुश्मन के इन हमलों को नाकाम करने सफल रहता है। चूंकि इजरायल का जानी दुश्मन ईरान हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को तमाम तरह के मदद मुहैया कराता रहा है। यही कारण है कि इजरायल कभी-कभी ईरान को भी टारगेट करता रहता है। इतना ही नहीं जबसे ईरान द्वारा गोपनीय तरीके से परमाणु हथियार विकसित करने की चर्चा तेज हुई है उसके बाद से ही इजरायली ऐजेंसियां ईरान के खिलाफ लगातार सक्रिय रहती है। जहां उसे अमेरिका सहित नाटों के कई देश समर्थन देने से चूकते नहीं।