सांकेतिक तस्वीर।
लंदन। रूस-यूक्रेन जंग के बीच पूरी दुनिया को चौंकाने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें कहा गया है कि मानवरहित एक फाइटेर एअरक्राफ्ट नाटों के 6 देशों की एअर डिफेंस अलर्ट को चकमा देते हुए बुल्गारिया में लैंड कर गया। हालांकि इस विमान का पीछा करने के लिए कई फाइटजर्स जेट को भी भेजा गया था।
जहां बाद में एक जगह पर यह रहस्यमय विमान लैंड किया, लेकिन विमान के भीतर जब जांच की गई तो उसमें ना तो पायलट मौजूद था और ना ही कोई पैसेंजर,जहां इस घटना ने पूरी जांच टीम को बेहद हैरात में डाल दिया। हालांकि इस ‘रहस्य मयी हवाई जहाज’की जांच अभी भी जारी हैं।
वहीं इस घटनाक्रम के बारे में बुल्गेरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अज्ञात विमान ने बुधवार (8 जून) की शाम को उनके देश की हवाई सीमा में एंटर किया था। हालांकि,यह विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था जिस वजह से यह रडार की रेंज से बाहर था यही वजह थी कि इसे इंटरसेप्ट नहीं किया जा सका,फिलहाल जांच जारी है।
दरअसल,इस विमान को बुल्गारिया की सीमा में एंटर होने से पहले इसे हंगरी और रोमानिया की एयरफोर्स ने डिटेक्ट कर लिया था। इसके बाद ये पोलैंड, स्लोवाकिया, बुल्गारिया और लिथुआनिया की हवाई सीमा में दाखिल हुआ।
बताया जा रहा है कि जब यह रहस्यमयी प्लेन नाटों की हवाई सीमा मे दाखिल हुआ तो हंगरी और रोमानिया के फाइटर जेट्स (F-16) तुरंत एक्टिव मोड में आ गए। जहां इस अजनबी प्लेन से रिसपांड नहीं मिलने पर इसे लगातार ट्रेस किया जाता रहा,इसके बाद यह अज्ञात विमान हंगरी के एक छोटे से एयरपोर्ट पर सकुशल लैंड हो गया। यहां इसके पहले कि इसे रोका या जांच किया जाता वो फिर से ईंधन भरकर उड़ गया और फिर वो पड़ोसी देश बुल्गारिया के खेतों में दिखाई दिया। यहां जब इस विमान की जांच की गई तो उसमें ना तो पायलट था और ना कोई पैसेंजर।
हालांकि इस बीच यह भी दावा किया गया कि हंगरी में जब यह अज्ञात विमान लैंड हुआ था तब इसमें से 5-6 लोग रिफ्यूलिंग के लिए उतरे थे। और जब हंगरी की पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो सभी प्लेन लेकर उड़ गए थे।