अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बार्डर पर भीषण गोलीबारी के दौरान, फोटो साभार -(अफगान पत्रकार बिलाल के ट्वीटर से)
काबुल/इस्लामाबाद। डूरंड लाईन बार्डर समेत कई मुद्दों को लेकर पहले से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच रविवार रात को दोनों देशों के बीच की सीमाओं को पूरी तरह से बंद किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इतना ही नहीं बार्डर पर दोनों हीं ओर से भीषण गोलीबारी की भी खबर है। जहां इस भीषण गोलीबारी की पुष्टि स्थानीय लोगों ने भी किया है। हालांकि, इस फायरिंग में किसी भी पक्ष से किसी के भी हताहत होने की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि तालिबान के अधिकारियों ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुख्य सीमा को बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद एक अफगानिस्तान के अधिकारी ने सोमवार को दी है। वहीं सीमाई इलाकों में रह रहे लोगों ने इलाके में दोनों देशों के बीच गोलीबारी की भी जानकारी दी है। वहीं,तालिबान के एक प्रांतीय सूचना अधिकारी ने कहा कि खैबर दर्रे के पास स्थित तोरखम सीमा को सभी तरह के व्यापार और यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।
दरअसल,अफगान प्रांत के ननगहर के सूचना विभाग के प्रमुख सिद्दीकुल्ला कुरैशी ने बॉर्डर को बंद करने का मुख्य कारण बताते हुए कहा, “पाकिस्तान अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है, उन्होंने सीमा पर आवाजाही के लिए बीमार लोगों और यात्रियों के लिए सुविधाएं बनाने का वादा किया था।” उन्होंने आगे भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, दोनों पक्ष एक समाधान खोजने की कोशिश करने के लिए बोल रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की हिंसक झड़प नहीं हुई है।
इस बीच अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्वीटर पर इस ताजे गोलाबारी का एक विडियो पोस्ट किया है। जिसमें दोनों ओर से हो रही गोलाबारी की आवाज को साफ सुना जा सकता है। बता दें कि यह विवाद कई दशकों से दोनों देशों के बीच चला आ रहा है, जिसमें 2,600 किमी (1,615 मील) सीमा से सटा क्षेत्र आता है। तोरखम सीमा पॉइंट पाकिस्तान और चारों ओर से घिरे अफगानिस्तान के बीच यात्रियों और सामानों के लिए आवाजाही का मुख्य केंद्र है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ लांडी कोटाल के निवासी मोहम्मद अली शिनवारी ने कहा कि रविवार देर रात सीमा बंद कर दी गई थी और सोमवार तड़के गोलीबारी शुरू हो गई। इससे पहले भी अफगान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हुई कई झड़पों के कारण दक्षिण में चमन बार्डर पर दोनों देशों के बीच दूसरा सबसे महत्वपूर्ण क्रॉसिंग भी बंद कर दिया गया है।