एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

हमास और लेबनान के बाद अब सीरिया ने भी इजरायल पर किया हमला, काउंटर अटैक में इजराइली एअर फोर्स ने भी दुश्मन को पहुंचाया भारी नुकसान, तनाव चरम पर – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


इजरायल द्वारा काउंटर अटैक के दौरान,साभार -(सोशल मीडिया)

तेलअवीव। हमास और लेबनान के बाद अब दक्षिणी सीरिया ने इजरायल के गोलान हाइट्स पर शनिवार की रात और रविवार की सुबह रॉकेट से हमला किया है। दावा किया जा रहा है कि कुल छह रॉकेट दागे गए हैं,जिसमें से तीन रॉकेट इजरायली क्षेत्र में जाकर गिरे,हालांकि इस हमले में जान माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।

वहीं,इजरायली सेना की तरफ से यह दावा किया गया है कि उन्होंने इस हमले का काउंटर अटैक करते हुए दक्षिणी सीरिया में तोप से और ड्रोन से हमला किया है। इजरायली सेना ने यह भी खुलासा किया है कि वह सीरिया के रॉकेट दागने के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्चरों को भी निशाना बनाया है। इसके बाद इजरायली और सीरियाई मीडिया ने भी कहा कि इजरायल ने राजधानी दमिश्क के पास अतिरिक्त हवाई हमले किए हैं।

इजरायल डिफेंस फोर्स ने आगे भी कहा कि शहर के पास एक खुले क्षेत्र रॉकेट गिरने के कुछ ही समय पहले रॉकेट अलर्ट को एक्टिव कर दिया गया था और उसे हवा में ही इन्टरसेप्ट करके मार गिराया है। इस बीच जॉर्डन में दूसरी लैंडिंग के साथ अन्य दो रॉकेट में से एक सीरिया में हीं गिर गया। हालांकि,इजरायल डिफेंस फोर्स ने यह भी साफ किया कि उन्होंने आयरन डोम एयर सिक्योरिटी सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया था, क्योंकि रॉकेट कम आबादी वाले क्षेत्र में गिरा था। इसी कड़ी में आगे भी बताया गया है कि इसके कुछ घंटे बाद सुबह तड़के करीब तीन बजे दक्षिणी सीरिया ने इजरायली शहर गोलान हाइट्स में तीन और रॉकेट दागे गए।

बता दे कि इससे पहले बीते गुरुवार को लेबनान की ओर से 34 रॉकेट दागे गए थे। इतना ही नहीं गाजा पट्टी से हमास ने भी कई रॉकेट दागे थे। लेकिन इजरायल ने आयरन डोम की मदद से दुश्मन के इन सभी रॉकेट को बीच रास्ते में ही नेस्तनाबूद कर दिया था, हालांकि कुछ रॉकेट इंटरसेप्ट नहीं हो सके थे जो कि इजरायली क्षेत्र में गिर गए। दरअसल, हाल ही में यरुशलम के अल अक्सा मस्जिद में तनाव बढ़ जाने के बाद इजरायल के कई दुश्मन देश इजरायल के खिलाफ लगातार रॉकेट हमले को अंजाम दे रहे हैं। वहीं,इजरायली एअर फोर्स भी दुश्मन को लगातार काउंटर अटैक में भारी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *