एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चीन के जासूसी गुब्बारे के सीक्रेट बेस को अमेरिका ने किया एक्सपोज, मचा हड़कंप – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


फाईल फोटो।

बीजिंग/वाशिंग्टन। इस साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में जब अमेरिकी स्पेस में चीन के जासूसी गुब्बारों को डिटेक्ट किया गया,उसके बाद हीं पूरी दुनिया को चीन के इस हरकत के बारे में पता चला। जहां चीन को पूरी तरह से एक्सपोज करने के लिए अमेरिका ने एक सीक्रेट मिशन प्लान किया। जहां इस दौरान चीन के एक ऐसे सीक्रेट मिलिट्री बेस का पता चला है, जहां से ये जासूसी गुब्बारे उड़ान भर रहे हैं। बता दे कि यह मिलिट्री बेस उत्तर पश्चिम चीन के रेगिस्तान में एक दूर-दराज के इलाके में स्थित है। इस एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यहां से चीनी जासूसी गुब्बारे लगातार उड़ान भरते रहते हैं। इतना ही नहीं, इस बेस पर इन गुब्बारों को छिपाकर रखने के लिए एक बड़ा सा हैंगर भी बनाया गया है।

बता दे कि चीन के खुफिया मिलिट्री बेस की तस्वीरों को यूएस सैटेलाइट इमेजिंग कंपनी ब्लैकस्काई की नवंबर 2022 में ली थी। इन तस्वीरों में उत्तर-पश्चिमी चीन में एक रेगिस्तानी सैन्य परिसर में लगभग एक किलोमीटर लंबे रनवे के बीच में लगभग 100 फुट लंबी ब्लिंप नजर आ रही है। अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने कई एयरोस्पेस विशेषज्ञों को इन सैटेलाइट तस्वीरों को दिखाया है। इनमें से सभी ने पुष्टि की कि इस बेस को खास तौर पर एयरशिप के लिए बनाया गया है। इसमें एयरशिप को लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक प्वाइंट के साथ-साथ एक 900 फुट लंबा एयरशिप हैंगर भी दिखाई दे रहा है।

वैसे तो अमेरिकी ऐजेंसियां हमेशा से ही चीन और रूस की सभी संदिग्ध गतिविधियों पर हमेशा से ही नजर रख रही थी, लेकिन चीन के जासूसी गुब्बारों को लेकर ये अमेरिकी ऐजेंसियां थोड़ी देर बाद ही इसे डिटेक्ट कर सकी। जहां इसी कड़ी में यह भी खुलासा हुआ था कि चीन के ये जासूसी गुब्बारे अमेरिका ही नहीं दुनिया के कई और देशों में सक्रिय रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे सभी देश अब पूरी तरह से सावधान हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *