एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के खैबर में फिर हुआ भीषण आतंकी हमला, फिर निशाना बनी पाक फौज – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार को एक आतंकी हमलें के दौरान 6 पाक फौज के सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। जबकि इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। बता दे कि यह घटना नॉर्थ वजीरिस्तान के दीर दुनी इलाके में हुई है। जहां इस दौरान पाक फौज की इंटर-स्टेट पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि अफगानिस्तान बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में छह सैनिकों की मौत हो गई।

आईएसपीआर ने आगे भी कहा कि इस इलाके में आतंकियों के खात्मे का अभियान जारी है। पाकिस्तानी सैनिक आतंकवाद के खतरे को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान वाला इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। यहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी काफी सक्रिय रहते हैं। यही इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। मालूम हो कि यहां पिछले साल 436 आतंकी घटनाओं में कम से कम 293 लोग मारे गए और 521 घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *