आतंकियों के साथ हुए शूट आउट में शहीद हुए जम्मू/कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट के पार्थिव शरीर पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, फोटो साभार -(जम्मू/कश्मीर पुलिस के ट्वीटर से)
श्रीनगर। हाल ही में नई दिल्ली द्वारा G-20 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को बेहद सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने से बौखलाए दुश्मन ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया है। यह वारदात बुधवार को की गई है,बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ के दौरान इंडियन आर्मी के एक कर्नल और मेजर सहित जम्मू/कश्मीर पुलिस के एक DSP गोलाबारी में मौत हो गई। बता दे कि यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के कोकरनाग हलूरा गंडूल इलाके में हुई है।
शूट आउट में शहीद हुए सामने से एकदम बाये कर्नल मनप्रीत सिंह,बीच में मेजर आशीष तथा एकदम दायें DSP हुमायूं भट, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
दरअसल,बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अफसर शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट है कि इंडियन आर्मी के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू/कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट इस भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तीनों शहीद हो गए। फिलहाल,इन हमलावर आतंकियों की तलाश में सेना और राज्य की पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से अभी भी ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि गडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ यह संयुक्त सैन्य ऑपरेशन मंगलवार शाम को शुरू हुआ था, लेकिन रात में इसे बंद कर दिया गया। जहां इस दौरान इस आॅपरेशन को लीड कर रहे अधिकारियों ने कहा कि अगली सुबह यानि आज बुधवार को इन आतंकवादियों की तलाश की जायेगी,तभी इस संयुक्त टीम को सूचना मिली कि इन आतंकियों को एक ठिकाने पर देखा गया है। कर्नल सिंह ने आगे से अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया। हालांकि,आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इस दौरान एक मेजर के अलावा पुलिस के एक DSP भी इस गोलाबारी की चपेट में आ गए, जहां थोड़ी देर बाद ये तीनों वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए।
इससे पहले जम्मू संभाग के राजोरी जिले में मंगलवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं,राजोरी एनकाउंटर को लेकर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि दूसरे आतंकी को बुधवार को ढेर कर दिया गया है। मंगलवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया था। इसके बाद देर रात को गोलीबारी रुक गई थी। बुधवार सुबह एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। हालांकि, मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं।
बता दे कि राजोरी मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक की जान बचाते हुए छह वर्षीय सेना के डॉग केंट शहीद हो गया। इससे पहले वह नौ ऑपरेशनों में भाग ले चुका था। केंद्र शासित प्रदेश के राजोरी जिले में अपने हैंडलर को बचाने की कोशिश में मंगलवार को 21वीं सेना की डॉग यूनिट में शामिल केंट ने जान गवां दी।