एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

हमास के हमले को “सरप्राइज अटैक” करार दिये जाने से भढ़के अफगानिस्तान के अपदस्थ राष्ट्रपति, कहा इसीसे उत्साहित हुए आतंकी, एक्स राॅ चीफ ने भी किया समर्थन – गौरव बरनवाल (डिप्टी एडिटर)


अमरूल्लाह सालेह,फोटो साभार -(सालेह के ट्वीटर से)

नई दिल्ली। इजरायल में हमास के आतंकियों द्वारा किये गये हमले को मीडिया व अन्य ऐजेंसियों द्वारा सरप्राइज अटैक करार दिये जाने से अफगानिस्तान के अपदस्थ राष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह भढ़के हुए हैं, जहां उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि हमास के इस हमले को मीडिया द्वारा सरप्राइज अटैक करार दिये जाने से हमास के ये आतंकी और भी उत्साहित होकर घर-घर जाकर अपने खूंखार हमलों को अंजाम दिये। इसके अलावा सालेह ने इजरायली बलों को इस जंग में बहुत ही सावधानी से लड़ने का सुझाव भी दिया, इतना ही नहीं उन्होंने नयी और प्रभावी रणनीति के साथ युध्द लड़ने के लिए भी कहा। उन्होंने जंग में इस्तेमाल होने वाले तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाले हथियारों को भी बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करने के लिए कहा है। वहीं,सालेह के इस सुझाव पर भारतीय खुफिया ऐजेंसी के एक्स राॅ चीफ “विक्रम सूद” ने बहुत सराहा है। बता दे कि सालेह अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम होने के बाद से हीं अंडरग्राउंड है……………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *