इजरायली फोर्स के जवान,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव/लंदन। कई फ्रंट पर भीषण जंग लड़ रहे इजरायल की मदद में अब पूरी दुनिया से इजरायली नागरिक इजरायल पहुंच रहे हैं। जहां ये इजरायली नागरिक इजरायल की रिजर्व फोर्स ज्वाईन करेंगे, फिर ये इजरायल द्वारा दुश्मन के खिलाफ लांच किये गये काउंटर आपरेशन “आयरन आफ स्वार्ड” का हिस्सा बनकर दुश्मन के खिलाफ जंग लड़ेंगें ……….