इजरायल के मिसाइलों का बड़ा जखीरा, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। हमास,हिजबुल्लाह समेत सीरिया के खिलाफ भीषण जंग लड़ रहे इजरायल की बड़ी सैन्य तैयारी की रिपोर्ट सामने आई है, जहां इजरायल के एक सैन्य बेस पर घातक मिसाइलों के एक बड़े जखीरें की तस्वीर सामने आई है, जिससे साफ है कि इजरायल अपने दुश्मनों के खिलाफ कितनी बड़ी तैयारी पर है,फिलहाल इन तस्वीरों में यह नहीं साफ हो सका है कि यह इजरायल के किस सैन्य अड्डे की है ? ……..