इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अमेरिका की खुफिया ऐजेंसी ने किया बड़ा खुलासा : ईरान अमेरिका के किसी बड़े मिलीट्री बेस पर हमला कर सकता है -चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

तेहरान/वॉशिंगटन
अमेरिकी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि ईरान ने अमेरिका के सैन्‍य अड्डे को आत्‍मघाती बम हमले में तबाह करने की धमकी दी है। ईरान ने यह भी कहा है कि वह शीर्ष अमेरिकी जनरलों की हत्‍या कर देगा। खुफिया अधिकारियों ने खुलासा किया है कि ईरान वॉशिंगटन डीसी के नजदीक मौजूद फोर्ट मैकनैर अड्डे और सेना के वाइस चीफ ऑफ स्‍टॉफ को निशाना बनाना चाहता है।
खुफिया अधिकारियों ने खुलासा किया है कि नैशनल स‍िक्‍यॉरिटी एजेंसी ने जनवरी में ऐसे संदेश पकड़े हैं जिनमें कहा गया है कि ईरानी सेना रिवोल्‍यूशनरी गार्ड ने मैकनैर अड्डे पर ‘यूएसएस कोल की तरह से हमला’ करने की योजना बनाई है। इस संदेश में अक्‍टूबर 2000 में हुए आत्‍मघाती हमले की ओर इशारा था जिसमें एक छोटी बोट ने यमन के बंदरगाह पर खड़े अमेरिकी युद्धपोत से खुद को टकरा दिया था जिसमें 17 सैनिकों की मौत हो गई थी।

कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने पर फोकस
खुफिया अधिकारियों ने कहा कि गुप्‍त बातचीत में जनवरी 2020 में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने पर फोकस किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सुलेमानी की अमेरिकी मिसाइल हमले में मौत के बाद से ईरानी सेना के कमांडर कथित रूप से अब तक की गई अपनी जवाबी कार्रवाई से अंसतुष्‍ट हैं। वहीं ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला अली खमनेई ने कहा है कि उनके देश को भरोसा नहीं है कि अमेरिका परमाणु डील को लेकर अपने प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाएगा।
खमनेई ने कहा, ‘हमने उस समय ओबामा के अमेरिका पर भरोसा किया और अपने वादों को पूरा किया। लेकिन उन्‍होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। अमेरिकी लोगों ने लिखित में कहा कि प्रतिबंधों को हटाया जाएगा लेकिन व्‍यवहार में उन्‍होंने ऐसा नहीं किया।’ ईरानी नेता ने कहा कि अमेरिकी वादों की अब हमारे लिए कोई व‍िश्‍वसनीयता नहीं बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *