स्पेशल रिपोर्ट

अमेरिका के जासूसी एअरक्राफ्ट चीन के एक दम पास से गुजरने के बाद चीन की धुकधुकी बढ़ी- राजेंदर दूबे (स्पेशल एडिटर)

पेइचिंग/ताइपे
ताइवान को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी वायुसेना ने दक्षिण चीन सागर में अपना जासूसी व‍िमान RC-135U चीन की सीमा के अब तक के सबसे करीब भेजा है। अमेरिका का यह जासूसी विमान मंगलवार को चीन की सीमा से मात्र 25 समुद्री मील की दूरी से गुजरा। अमेरिका ने उत्‍तरी साउथ चाइना सी में अपनी गश्‍त को बहुत तेज कर दिया है जो ताइवान स्‍ट्रेट और पूर्वी चीन सागर को जोड़ता है।
साउथ चाइना सी पर नजर रखने वाले चीनी थिंक टैंक SCSPI के मुताबिक यूएस एयरफोर्स का य‍ह जासूसी करने वाला विमान RC-135U चीन के तट से सबसे कम दूरी तय करते हुए गुजरा। अमेरिकी विमान के निशाने पर चीन का शानतोउ शहर था जो ताइवान स्‍ट्रेट के पास गुआंगडोंग प्रांत में पड़ता है। यही नहीं अमेरिकी नौसेना का एक पी-8 A निगरानी विमान और EP-3E एरिस इलेक्‍ट्रॉनिक खुफिया निगरानी विमान भी उत्‍तरी साउथ चाइना सी में गश्‍त लगा रहा था।

नौसैनिक-हवाई रेडॉर के सिग्‍नल को तलाश करने की क्षमता
अमेरिका पिछले एक साल से हर दिन दक्षिण चीन सागर में अपने जासूसी विमान भेज रहा है। अमेरिकी वायुसेना के पास दो खास जासूसी विमान हैं जिसमें विदेशी सेना के जमीन को तलाश करना और नौसैनिक तथा हवाई रेडॉर के सिग्‍नल को तलाश करने की क्षमता है। इन एयरक्राफ्ट की मदद से अमेरिकी सेना चीनी सेना पीएलए के रेडॉर उपकरणों के बारे में काफी सूचना हासिल कर सकती है।
शानतोउ शहर में पीएलए का एयरफील्‍ड स्थित है। इससे पहले ताइवान ने चेतावनी दी थी कि चीन उसके ऊपर हमले और घेराबंदी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चीन लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती कर रहा है ताकि युद्ध की सूरत में विदेशी सेनाएं उसकी मदद न कर सकें। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन मनोवैज्ञानिक युद्ध चला रहा है जिससे लोगों का भरोसा ताइवान की सेना पर से कम हो जाए।

‘चीन ग्रे जोन वॉरफेयर रणनीति अपना रहा’
हर 4 साल में एक बार की जाने वाली समीक्षा में ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि चीन ‘ग्रे जोन वॉरफेयर’ रणनीति अपना रहा है ताकि ताइपे को अपने वश में किया जा सके। चीन की कोशिश है कि ताइवान स्‍ट्रेट में युद्धाभ्‍यास करके और हवाई क्षेत्र के उल्‍लंघन के जरिए ताइवान को झुकाया जा सके। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन लगातार अपनी सेना को आधुनिक बना रहा है और युद्ध के लिए अपनी क्षमता को बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *