डूरंड लाइन (फाईल फोटो)
इस्लामाबाद/काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,जबकि पाकिस्तान विवाद या तनाव जैसी बातों को दबाने की पूरी कोशिश में है लेकिन उसका दोस्त तालिबान बिल्कुल भी इस मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ किया है कि दी पाकिस्तान को डूरंड रेखा के आसपास किसी भी प्रकार की बाड़बंदी नहीं करने दी जाएगी। बता दें कि तालिबान कमांडर मौलवी सनाउल्ला संगीन ने ‘टोलो न्यूज’ से बुधवार को कहा, ‘हम कभी, किसी भी तरीके की बाड़बंदी की अनुमति नहीं देंगे। पाकिस्तान ने पहले जो भी किया, वह कर लिया। अब कोई बाड़बंदी नहीं होगी।’ जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अभी हाल ही में दावा किया था कि बातचीत से यह विवाद सुलझा लिया जाएगा।
फाईल फोटो
वहीं,एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि तालिबानी कमांडर ने सनाउल्ला ने साफतौर पर कहा है कि पाकिस्तानी सेना कूनार प्रांत में लंबे समय से हमले करती रही है,लेकिन अब अफगानिस्तान उसका मुंहतोड़ जवाब देने लगा है। पिछले दिनों पाकिस्तानी सैनिकों ने कुछ मोर्टार दागे थे, जवाब में हमने भी 32 राउंड मोर्टार दागे, पाकिस्तानी सैनिकों पर नजर रखने के लिए सीमा के करीब 30 से अधिक सैन्य चौकियों का निर्माण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि डूरंड रेखा अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच 2,670 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। इसका नामकरण वर्ष 1893 में सीमा निर्धारण करने वाले ब्रिटिश नौकरशाह मार्टिमर डूरंड के नाम पर किया गया है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस सीमा को लेकर कई बार गोलाबारी तक भी हो चुकी हैं। पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की लाख विरोध के बावजूद सीमा पर बाड़बंदी का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। वहीं अफगानिस्तान के शासक तालिबान की ओर से यह कहा जा रहा है कि इस बाड़बंदी से दोनों तरफ के कई परिवारों को विभाजित कर दिया गया है,जो कि बेहद चिंताजनक है।