फाइनल रिपोर्ट

अमेरिकी सेना ने किया दावा, सीरिया में अमेरिकी सेना के ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का टाप कमांडर – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)

वाशिंग्टन। अमेरिकी सेना के तरफ से दावा किया गया है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में शुक्रवार को हवाई हमले में अलकायदा के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया गया है। यूएस सेंट्रल कमान के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी ने एक बयान में कहा कि एक ड्रोन आॅपरेशन के हमले में अलकायदा का कमांडर अब्दुल हामिद अल मतार को मार गिराया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि आतंकी संगठन अलकायदा ने सीरिया, इराक और इससे बाहर हमलों को अंजाम देने के लिए सीरिया को अपना बेस बनाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि दक्षिणी सीरिया में एक अमेरिकी मिलीट्री पोस्ट को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादियों के ड्रोन और रॉकेट के हमले के दो दिन बाद अमेरिकी सेना ने यह ड्रोन हमला किया है,जिसमें अलकायदा का टाप कमांडर मारा गया।

अमेरिकी सेना के तरफ से बताया गया है कि मारे गए आतंकी सलीम अबू-अहमद सीमा पार हमलों की साजिश और फंडिंग के लिए जिम्मेदार था। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकी समूह के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए अमेरिका के विभिन्न मिलीट्री ऑपरेशन जारी रहेंगे। अबू-अहमद के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मारे गए आतंकी का नाम अमेरिका और ब्रिटेन की प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *