सांकेतिक तस्वीर।
बगदाद। इराक में अक्सर हमलावरों के निशाने पर रहने वाला अमेरिकी दूतावास एक बार फिर अज्ञात हमलावरों का शिकार बनी है। बताया जा रहा है इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर गुरुवार को करीब तीन घातक राकेटों से हमला किया गया। यह जानकारी इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने दी। यह इलाका राजनयिक मिशन के साथ ही इराक सरकार के लिए भी अहम है। सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दो मिसाइल अमेरिकी दूतावास के परिसर में गिरा। एक अन्य मिसाइल से पास ही स्थित स्कूल पर हमला हुआ।
बताते चले कि पिछले माह ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी आॅपरेशन में इराकी सैनिकों को सहायता पहुचाने वाले अमेरिकी सैनिकों का मिशन अब पूरा हो चुका है। इस क्रम में करीब 2500 सैनिकों को अभी वहीं रहना होगा ताकि इराकी सेना को समय समय पर मदद मुहैया कराया जा सकें। वहीं, पिछले माह एक इंटरव्यू के दौरान मिडल ईस्ट के लिए अमेरिका के शीर्ष कमांडर फ्रैंक मैककेंजी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अमेरिका और इराकी सैनिकों पर इरान समर्थित आतंकियों द्वारा और हमले हो सकते हैं क्योंकि वे अमेरिकी सैनिकों को इराक के बाहर करना चाहते हैं।