एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खूंखार आतंकी संगठन IS के 35 आतंकियों ने तालिबान के सामने किया आत्मसमर्पण – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


IS आतंकियों की सांकेतिक तस्वीर

काबुल। अफगानिस्तान में रविवार को इस्लामिक स्टेट के 35 आतंकियों ने तालिबान के सामने सरेंडर किया है। यह घटना देश के नांगरहार प्रांत में हुई है। इस राज्य को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। बताते चले आतंकी संगठन आईएस ने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद कई जगह आतंकी हमले भी किए थे और इनमें कई लोग मारे गए थे,मरने वालों में कुछ तालिबानी लड़ाके भी थे।

तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)

बताया जा रहा है कि तालिबान की तरफ से नांगरहार में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसके पहले ही रविवार को इस्लामिक स्टेट के 35 आतंकियों ने तालिबान के कमांडर्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नांगरहार के तालिबानी कमांडर और तालिबान के इंटेलिजेंस चीफ बशीर खान ने कहा है कि 35 इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सरेंडर किया है। इनमें से कुछ पूर्व आतंकी हैं जो फिलहाल एक्टिव नहीं थे। जलालाबाद में इन लोगों ने सरेंडर का फैसला किया। इनमें से कुछ हाल ही में कोटरी और स्पिंगहार जैसे हिंसा प्रभावित जिलों में एक्टिव थे और हालिया कुछ हमलों में उनका नाम भी सामने आया था।
सूत्रों के मुताबिक,आई एस के 149 आतंकियों की लिस्ट तैयार है। ये सभी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं।
Peace talks resumed after killing of 350 Taliban militants in Panjshir
तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)

गौरतलब है कि तालिबान और दाइश के बीच गहरी दुश्मनी है। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में कहा था कि तालिबान ने अमेरिका से सीक्रेट डील के तहत अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। इसके बाद आई एस ने अफगानिस्तान में कई घातक हमलें किये जिनमें अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं, मरने वालों में तालिबानी लड़ाके भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *