पनडुब्बी (सांकेतिक तस्वीर)
ताइपे। ताइवान से रिपोर्ट आ रही है कि दक्षिण सागर में चीन के बढ़ते खतरों के बीच ताइवान ने अपनी एक पनडुब्बी को स्प्रैटली द्वीप के पास समुद्र में नौसेना अभ्यास में तैनात किया है,कहने को तो यह वार ड्रिल है लेकिन विशेषज्ञों की माने तो पनडुब्बी की तैनाती किसी सीक्रेट मिशन पर की गई है।
बताया जा रहा है कि ताइवान ने यह कदम तब उठाया जब विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान पर पूर्ण पैमाने पर हमला शुरू करने के बजाय कम्युनिस्ट शासन ताइपिंग और ताइवान के दूसरे द्वीप डोंग्शा पर नियंत्रण करने की कोशिश कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण सागर में दो सबसे बड़े द्वीपों, डोंग्शा और ताइपिंग को ताइवान नियंत्रित करता है। ताइपिंग द्वीप पर चीन, वियतनाम और फिलीपींस भी दावा करते हैं।
अब ताइवान यहां अपने सबमरीन को डिपलाय कर दिया है जो कि कहा जा रहा है कि यह सबमरीन किसी खास मिशन को अंजाम देने के लिए यहां तैनात की गई है।