सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली। अमेरिका के डिफेंस हेडक्वार्टर्स पेंटागन ने देश के दुश्मन की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए दावा किया है कि 2020 में भारत को सीमा विवाद में उलझाकर चीन लद्दाख बार्डर पर अपने बुनियादी ढांचों को मजबूत कर रहा था। इस दावे में साफ-साफ कहा गया है कि चीन ने साल 2020 में भारत के साथ सीमा विवाद के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के दूरदराज वाले इलाकों में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का तार बिछा दिया।
रिपोर्ट में बताया गया कि चीनी सेना ने पश्चिमी हिमालय के दूरदराज के इलाकों में अपने संचार सिस्टम को बेहतर और मजबूत करने की नियत से फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क स्थापित किया है ताकि कम्यूनिकेशन में तेजी आ सके और विदेशी इंटरसेप्शन से सुरक्षा को बढ़ाया जा सके।
कहा जा रहा है कि इस सेटअप से चीन को इंटेलिजेंस,सर्विलांस और रीकॉनिसन्स में मदद मिलेगी, साथ ही इस सेटअप ने चीन को निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और रिस्पॉन्स टाइमलाइन को छोटा करने के लिए सिचुएशनल डेटा तक पहुंच प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि पेंटागन की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार 2020 में चीन ने भारतीय ऐजेंसियों को लद्दाख बार्डर पर उलझाकर अपने टेलीकाम इंटेलीजेंस को मजबूत और बेहतर करने के मिशन के तहत हिमालय के पहाड़ो पर फाइबर आपटिक केबल बिछा रहा था जिसका खुलासा बुधवार को पेंटागन के CRS रिपोर्ट में किया गया है, बताया जा रहा है कि इस ताजे खुलासे पर भारतीय ऐजेंसियां अपनी एनालिसि जारी कर दी है।