एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूसी सैनिकों पर यूक्रेन की महिला सैनिकों के उपर ज्यादती व जुल्म करने का लगा गंभीर आरोप, मचा हड़कंप – रविशंकर मिश्र/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

कीव/मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों की ज्यादती से संबंधित तमाम गंभीर रिपोर्ट दिन ब दिन सामने आ रही है,जिसमें अब एक ऐसा दावा सामने आया है जो कि यूक्रेन ही नहीं पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। दावे के अनुसार बताया जा रहा है कि रूसी सेना से मोर्चा लेने के दौरान पकड़ी गईं यूक्रेनी महिला सैनिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। दावा किया गया है कि 12 से अधिक यूक्रेनी महिला सैनिक अभी भी रूसी सेना के कब्जे में हैं। रूसी सेना उन्हें प्रताड़ित कर रही है और उनके ऊपर खौफनाक जुल्म हो रहा है।

बता दें कि रूसी सेना ने शुक्रवार को बंदी बनाए गए 86 यूक्रेनी सैनिकों को रिहा किया जिसमें 15 महिला सैनिक भी शामिल थीं। इसी बीच एक यूक्रेनी मानवाधिकार अधिकारी ने दावा किया कि रूस ने जिन यूक्रेनी महिला सैनिकों को अपने कब्जे में लिया उन्हें पहले बेलारूस और बाद में रूस के ब्रियांस्क में प्री ट्रायल डिटेंशन सेंटर पर ले जाया गया। वहां उन्हें धमकाया गया और कई तरह की यातनाएं भी दी गईं।

यूक्रेनियन पार्लियामेंट कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स, लयुडमेला डेनिसोवा ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम पेज पर बताया है कि महिला सैनिकों को पुरूषों के सामने निवस्त्र किया गया, उनके बाल काटे गए और उनका मनोबल तोड़ने के लिए इसी अवस्था में पूछताछ भी की जा रही है।

चूंकि मानवाधिकार से संबंधित अधिकारी का कहना है कि यूक्रेनी युद्धबंदियों के साथ रूसी सेना द्वारा मारपीट की जा रही है,उन्हें भूखा रखा जा रहा है। मालूम हो कि बता दें कि इससे पहले पिछले एक सप्ताह तक दोनों देशों के बीच इस मामले में बातचीत करने के बाद दोनों पक्षों ने 86 कैदियों को दोनों ओर से रिहा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *