एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सेना की टीम पर फिर हुआ आतंकी हमला,1JCO सहित 2 जवान हुए शहीद, बीते 17 साल में पहली बार मिलीट्री आॅपरेशन के दौरान सेना का बड़ा नुकसान – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर )

श्रीनगर। बृहस्पतिवार की रात में जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में एक सेना के एक JCO सहित दो जवान शहीद हो गए। आतंकियों से शूटआउट के दौरान राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे के आवागमन को भी बहुत देर तक रोक दिया गया था। इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद दो सैनिकों को अस्पातल में भर्ती कराया गया,जहां कुछ देर बाद घायल दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भी यहां आतंकियों के खिलाफ एंकाउटर का आॅपरेशन जारी है,लेकिन अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी आतंकी को काबू में करने की कोई रिपोर्ट नहीं है। इसी क्रम चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जिसमें यह बताया जा रहा है,ये वहीं आतंकी कि जिन्होंने बीते सोमवार को घात लगाकर सेना की टीम पर हमला करके 1 जेसीओ सहित 5 जवानों की हत्या कर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार सैन्य सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस बार के हमले में 4 से 5 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ये सभी आतंकी संभवत: उस समूह का हिस्सा हैं, जिसने अगस्त में एलओसी के जरिए भारत में घुसपैठ की थी। इनके बारे में पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी। इसके बाद ही सुरक्षा बलों ने 6 अगस्त को दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद एक और आतंकी 19 अगस्त को मारा गया था। हालांकि अब भी उस ग्रुप में आए कई आतंकी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। इन्हीं आतंकियों ने सोमवार को मुगल रोड पर सैनिकों पर हमला किया था।

बताते चले कि बीते 17 सालों में यह ऐसा पहला मिलीट्री एनकाउंटर था,जिसमें आर्मी को इतना बड़ा नुकसान उठना पड़ा है। गुरुवार को दो और जवानों के शहीद होने के साथ ही बीते एक सप्ताह में कश्मीर में जान गंवाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मंगलवार के बाद एक ही दिन शांति रह पाई कि इसके बाद गुरुवार की रात को फिर एनकाउंटर छिड़ गया। फिलहाल अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा किसी नागरिक को नुकसान न होने पाए, इसलिए भिंबर गली और सूरनकोट के बीच ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इसके अलावा राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे को भी बंद किया गया है।

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

हालांकि इन आतंकियों के खिलाफ मिलीट्री ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है,फिलहाल इस एंकाउटर में किसी आतंकी के हताहत होने की अभी रिपोर्ट नहीं आई है सामने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *