
सांकेतिक तस्वीर
मिंस्क। कल रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने युरोपिय संघ पर हाइपरसोनिक मिसाइल के हमलें की धमकी दिये तो वहीं आज बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने भी परमाणु हमलें की धमकी देते हुए नजर आये,लुकाशेंकों ने धमकी देते हुए साफ शब्दों में कहा कि अगर नाटों एलाएंस पोलैंड में परमाणु बम तैनात करेगा तो बेलारूस भी पुतिन को परमाणु बम तैनात करने का प्रस्ताव देगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर नाटो ऐसा करता है तो मैं रूस को प्रस्ताव दूंगा कि वह एक फिर से परमाणु बम को बेलारूस में फिर से तैनात करें। इस कड़ी में उनके द्वारा यह भी साफ किया गया कि रूस और बेलारूस के बीच एक समझौता किया जायेगा,जिसमें यह तय होगा कि किस तरह के वेपन सिस्टम को तैनात करना होगा ?
बताते चले कि एक रूसी समाचार के साथ बातचीत में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने बताया कि इस तरह के मामलों में परमाणु हथियार सबसे ज्यादा प्रभावी होंगें। हम बेलारूस की धरती पर परमाणु हथियार को तैनात करने के लिए तैयार बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर महीने में नाटों के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने साफ किया था कि यदि जर्मनी परमाणु हथियार तैनात करने से मना करता है तो वह पूर्वी यूरोप के देशों में इसे तैनात करेगा।
पहले भी बेलारूस ने पोलैंड के साथ जारी विवाद के दौरान रूस से परमाणु बम की मांग की थी। लुकाशेंको ने रूसी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि हम रूस की परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को रूस से खरीदना चाहते है, उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि वह इन मिसाइल सिस्टम को अपने देश के दक्षिण और पश्चिम में तैनात करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
यहां यह साफ कर दें कि रूस और बेलारूस के बीच बहुत गहरा मधुर संबंध है।
