नई दिल्ली।
80 इसलामिक स्टेट के आतंकियों को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी चीन की सरकारी मीडिया सीजीटीएन ने दी है। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के तालिबान द्वारा नियुक्त गवर्नर मुल्ला नेदा मोहम्मद ने सीजीटीएन से बताया है कि उन्होंने प्रांतीय राजधानी जलालाबाद पर नियंत्रण करने के बाद से करीब 80 आईएसआईएस सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मुल्ला नेदा मोहम्मद ने हाल के सालों में अफगानिस्तान में कुछ सबसे घातक हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें मस्जिदों, सार्वजनिक चौकों और यहां तक कि अस्पतालों में नागरिकों की मौत हो गई। हाल ही में 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए घातक आत्मघाती हमले में 182 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट की खोरासन इकाई ने ली थी।
बता दें कि इस्लामिक स्टेट ऑफ़ खोरासन 2015 से अफगानिस्तान में सक्रिय है और कई आत्मघाती हमलों में शामिल रहा है। अमेरिका ने अनुमान जताया है कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के करीब 2000 लड़ाके हैं। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने हाल ही में यह बात कही है।