सांकेतिक तस्वीर।
सना। सऊदी अरब गठबंधन सेना ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले लाल सागर तट पर स्थित एक शहर पर हवाई हमले किए हैं। जहां इस हमलें में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं पलटवार करते हुए हूती विद्रोहियों ने भी सऊदी के जेद्दा शहर में एक तेल डिपो को निशाना बनाकर भीषण हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सऊदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मलिकी के हवाले से बताया गया है हवाई हमलों में खतरे के स्रोतों को लक्षित किया गया। इस दौरान यह भी दावा किया गया कि गठबंधन ने शनिवार तड़के विस्फोटकों से लैस दो ड्रोन को नष्ट कर दिया। वहीं,हूती विद्रोहियों तरफ से कहा गया कि गठबंधन ने एक बिजली संयंत्र,एक तेल आपूर्ति प्रतिष्ठान और सरकार संचालित सामाजिक बीमा कार्यालय को निशाना बनाया है।
इसी कड़ी में एक हूती मीडिया कार्यालय की तरफ से रिपोर्ट किया गया है कि हवाई हमले में सामाजिक बीमा कार्यालय के सुरक्षा प्रहरियों के मकानों को निशाना बनाया गया,जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं,उधर,हूती विद्रोहियों के हमले के चलते जेद्दा जाने वाली उड़ानों के रद्द होने पर मिस्र में काहिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्री फंस हुए हैं, बता दें कि हूती विद्रोहियों ने शनिवार को एकतरफा संघर्ष-विराम की भी घोषणा की,जिसमें यमन में लड़ाई के साथ ही सऊदी अरब पर सीमा पार से हमलों पर तीन दिनों तक रोक लगाना शामिल है। उन्होंने बातचीत में शामिल होने से पहले उनके क्षेत्र में गठबंधन के हवाई और समुद्री अवरोधों को खत्म करने की मांग भी की है।