
गजा। हमास अब पूरी से बदहवास व क्रूरता पर उतर गया है, जहां इस दौरान वो किसी भी कीमत पर गजा से बाहर जाने वाले आम लोगो को जबरदस्ती रोकने के हर संभव विकल्प पर कार्यवाही करने से बाज नहीं आ रहा है। जहां इसी कड़ी में अब यह खुलासा हुआ है कि हमास के आतंकी आम फिलिस्तीनी नागरिकों के उनके पहचान पत्र छीन रहा है, इतना ही नहीं उनके गाड़ियों की चाभियां भी अपने कब्जे में ले रहा है। दरअसल, हमास के इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब गजा के एक सिविलियन ने इजरायली डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी को फोन करके यह सब बातें बताई। बता दे कि इससे पहले हमास लोगों को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड किया हुआ था, उस पर भी जब लोग नहीं माने और दूसरे रास्ते से निकलने की कोशिश करने लगे तो उनके उपर बेहद खतरनाक विस्फोटकों से हमला कर दिया। वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि वो लोगों के पहचान पत्र और उनके गाड़ियों की चाभियां छीन रहा है। यानि हमास अब अपने हीं लोगों को पूरी तरह से बंधक बनाकर उन्हें बाहर जाने से पूरी तरह से रोक रहा है। चूंकी,गाजा पट्टी के लोगों को ये हमास के आतंकी हमेशा बतौर ढाल के रूप में इस्तेमाल करते रहे है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना है। क्योंकि इजरायल ने आम लोगो को गाजा से बाहर जाने का अल्टीमेटम दे रखा है………………………..
