आतंकियों का सांकेतिक तस्वीर
बगदाद/नई दिल्ली। बगदाद से आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने मंगलवार को बगदाद के उत्तर-पूर्व में गांव पर हमला कर दिया जिसमें 11 नागरिकों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया,इस दौरान 6 नागरिकों के घायल होने की भी रिपोर्ट है। अधिकारिक रूप से बताया गया है कि शिया मुस्लिमों के गांव पर आतंकियों ने हमला किया है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसी गांव में आतंकियों ने पहले दो ग्रामीणों का अपहरण किया था फिर आतंकियों ने फिरौती मांगी, फिरौती की रकम न मिलने पर आतंकियों ने गांव पर हमला किया है।
बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों ने मशीन गनों का इस्तेमाल किया है।
उल्लेखनीय है कि 2017 में देश में हारने के बाद आतंकी संगठन इस्लास्टेट पूरी तरह से प्रभावहीन सा हो गया था फिर भी इस आतंकी संगठन के स्लीपर सेल के अधिकांश इलाकों में अब भी सक्रिय है। इससे पहले भी इसी साल जुलाई में सड़क किनारे एक भीषण बम विस्फोट हआ था जिसमें 30 लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हो गए थे।