इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

क्या किसी बड़ी साजिश के तहत इजराइली शिप पर विस्फोट किया गया है ? -चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

दुबई। अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के कार्गो जहाज में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। ब्रिटिश नेवी के मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन के अनुसार नाव में सवार सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। ओमान की खाड़ी में हुई इस दुर्घटना के कारण नाव को करीबी बंदरगाह पर ही रोकना पड़ा। आज की यह घटना 2019 की गर्मियों में हुए सिलसिलेवार हादसे की याद दिलाता है जब संदिग्ध हमलों के पीछे अमेरिकी नेवी ने ईरान का हाथ बताया था।
पश्चिम एशिया से गुजर रहे इजरायल के एक कार्गो जहाज में विस्फोट की घटना ने सबको चौंका दिया। इस विस्फोट से अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहाज की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है। समुद्री खुफिया कंपनी ‘ड्रियाड ग्लोबल’ ने पोत की पहचान ‘एमवी हेलिओस रे’ नामक मालवाहक जहाज के रूप में की।
MarineTraffic.com वेबसाइट के सैटेलाइट-ट्रैकिंग डाटा से पता चला है कि हेलिओस रे शुक्रवार को अरब सागर में प्रवेश कर रहा था तभी इस विस्फोट के कारण वापस जहाज को लौटना पड़ा और होर्मुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) की ओर वापस जाने लगा। यह जहाज सऊदी अरब के दम्मम से आ रहा था और इसे सिंगापुर जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *